About Us

Mountain People Foundation is a trust which helps in social work and to spread awareness about mountain region, their culture, products and medicines.

Our History




Late Shri B. P. Pant

अपने स्वर्गीय पति श्री भोला प्रसाद पंत के लिए समर्पित.

Our Inspiration




श्रीमती रुक्मणि देवी पंत


हमारी यात्रा – ‘अनुभव से ज्ञान’

सन 2012 में श्रीमती रुक्मणि देवी पंत ने व्यावहारिक अनुभवों से मिले ज्ञान से जन कल्याण के लिए माउंटेन पीपुल फाउन्डेशन (MPF) की रूपरेखा बनाई और उस पर निरंतर 3 साल तक कार्य करने के बाद सन 2015 में अपने बच्चों को इस संस्था की स्थापना के लिए प्ररित किया और तब से यह संस्था सामाजिक सरोकारों की दिशा में निरंतर कार्यरत है।

इन सामाजिक कार्यों को जारी रखते हुए उनके द्वारा “पहला सुख निरोगी काया” के मंत्र को आगे बढ़ाना” और “Wisdom by Experience (विज़डम बाय एक्सपिरियन्स)” के मंत्र के आधार पर अपने कार्यों को समाज में प्रस्तुत्त कर रही हैं। अनपढ़ होते हुए भी अपने जीवन अनुभवों से संस्था में चल रहे अनेक प्रोजेक्टों पर अपना उचित परामर्श देती रहती हैं।

उद्देश्य

माउंटेन पीपुल फाउन्डेशन (एमपीएफ) का मुख्य उद्देश्य किसी भी जाति या पंथ के भेद के बिना, सामान्य मानव जाति के कल्याण के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, जागरूकता, स्वास्थ्य मुद्दे, उचित भागीदारी और बुनियादी ढांचे के विकास के समर्थन के माध्यम से धर्मार्थ कार्य करना, सामुदायिक विकास को बढ़ावा देना है।

संस्था लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं हर्बल उत्पादों एवं पहाड़ी औषधियों के विषय में लोगों को जागरूक करती है। अपनी संस्कृति एवं संस्कारों का जीवन में महत्व समझाने एवं विभिन्न कौशलों को विकसित करने का कार्य इस संस्था द्वारा किया जाता है।


  • निशुल्क चैरिटेबल डिस्पेंसरी – इसमें रोगियों को निशुल्क परामर्श के साथ-साथ निशुल्क दवाइयां भी दी जाती हैं साथ ही होमियोपैथी दवा के फायदे भी बताए जाते हैं।
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल ओपीडी एवं विभिन्न कार्यकर्म।
  • महिला सशक्तिकरण एवं कौशल विकास - (महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने हेतु कौशल विकास कार्यक्रमों का संचालन करना), हर्बल उत्पादों एवं पहाड़ी औषधियों के विषय में जागरूक करना।
  • वैदिकशाला - “पहला सुख निरोगी काया” के मंत्र के द्वारा बच्चों में स्वास्थ्य को संस्कार के रूप में बचपन से ही आरोपित करने के लिए वैदिकशाला के माध्यम से शंख बजाना, वैदिक मंत्रों का उच्चारण, योग के आसन, प्राणायाम, ध्यान, शिष्टाचार एवं यज्ञोपैथी - एक दिव्य चिकित्सा पद्धति को सिखाना।
  • प्रिवेंटिव एवं जागरूकता अभियान - रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास करने के लिए प्रिवेंटिव इम्यूनिटी बूस्टर दवा वितरित करना । (जिसमें डेंगू स्वाइन, फ्लू, चिकनगुनिया, सीजनल फ्लू, इन्फ्लुएंजा। )
  • समय-समय पर हेल्थ कैंप एवं जागरूकता मेले का आयोजन करना।
  • यज्ञोपैथी-एक दिव्य चिकित्सा पद्धति के आधार पर यज्ञ को समाज मैं लाने का कार्य, योग, ध्यान आदि चला रही हैं।

Our Mentor




Late Dr. Roop Ram Dimri



Late Dr. Roop Ram Dimri was as successful Homoeopath practitioner. He motivated to pursue homoeopathy medicine studies & Research. His constant guidance helped in completing my studies, without which I would not have achieved my dreams.

Aadhaar Stambh - Shri S. P. Pant and L.P. Pant are Aadhaar Stambh of Mountain People Foundation, who motivated and inspired to set-up the health and awareness activity with meditation value.



Our Motivational Peaople


Many people are behind us as well wishers and motivated us to accomplish the mission of our organisation.

  • Shri Virendra Dutt Sharma
  • Shri Swapan Chakrabarti
  • Shri. Subhash G. Deo
  • Smt. Jaya Sowmiyan
  • Smt. Sunita Manori
  • Smt. S. Jayanthi Sridharan

Our Vision


  • Strive to drive human value through Indian Ethnic processes, health, natural rsources & skills .
  • भारतीय पारंपरिक तौर-तरीकों, स्वास्थ्य, प्राकृतिक संसाधनों और कौशलों द्वारा मानवीय मूल्यों की प्रेरणा देने के लिए प्रयत्नशील होना।

Our Mission


  • To provide affordable health services through Homoeopathy medicine, medicinal plant and herbal product.
  • Developing a social ethical culture to enhance life style through Yoga & Meditation, quality education and training.
  • To induce skill development program for women's empowerment and self employment.
  • होम्योपैथिक दवाइयों औषधीय वनस्पतियों तथा हर्बल उत्पादों द्वारा वहनीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना। सामाजिक पारंपरिक संस्कृति के विकास हेतु योग, ध्यान, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं प्रशिक्षण के द्वारा जीवन शैली को उन्नत बनाना।
    कौशल विकास कार्यक्रम द्वारा महिलाओं को सशक्तिकरण एवं स्वरोजगार हेतु प्रेरित करना

Trustee's Message



Every human being deserves respect, no matter who they are, of which background, any mental disorder or any physical appearance. We should serve them without the intention of getting anything in return from them.

स्वास्थ्य, संस्कृति और संस्कार…..यही जीवन का है आधार

mpf mpf
mpf
mpf

For any Enquiry or Cause Call Us Now!

देश की पहली होमियोपैथिक कोविड-19 मुहिम


कोविड-19 की इस वैश्विक महामारी में माउंटेन पीपुल फाउन्डेशन ने देश की पहली होमियोपैथिक कोविड-19 मुहिम चलाई जिसमें अब तक 90 हजार से अधिक लोगों को निशुल्क होमियोपैथिक प्रिवेंटिव इम्यूनिटी बूस्टर दवा वितरित की गई और यह कार्य अभी भी जारी है।

Mountain People Foundation with Vihangam Softech © 2019-20